Home » पिता के अपमान का बदला लेने में की गयी थी किसान की हत्या

पिता के अपमान का बदला लेने में की गयी थी किसान की हत्या

by
follow-up
अछल्दा क्षेत्र के दलीपपुर गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की पीट-पीटकर कर दी गई थी हत्या
  • अछल्दा क्षेत्र के दलीपपुर गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की पीट-पीटकर कर दी गई थी हत्या

औरैया। जिले के अछल्दा क्षेत्र के गांव दलीपपुर में गत बुधवार की रात खेतों पर रखवाली कर रहे किसान की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ घटना खुलासा कर दिया है।हत्या आरोपियों ने अपने पिता के अपमान का बदला लेने के लिए की थी।

यह भी देखें : बिधूना में बिना मास्क लगाए घूमने वाले 210 व्यक्तियों पर जुर्माना

पुलिस ने बताया कि करीब सात माह पूर्व मेड़ के विवाद को लेकर मृतक विजय शाक्य का गांव के ही राजबहादुर से विवाद हो गया था जिसमें मृतक ने राजबहादुर के साथ मारपीट की थी जिसके बदला लेने के लिए राजबहादुर के लड़के दीपू ने अपने चचेरे भाई मोहित एवं गांव के ही मथुरा व सलमान एवं सलमान के तीन साथियों के साथ मिलकर बुधवार की देर शाम खेतों पर रखवाली के समय विजय को लाठी-ड़डों से मार पीटकर मरणान्न कर दिया था जिसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा में उपचार के दौरान रात्रि में ही मृत्यु हो गयी थी।

यह भी देखें : दिबियापुर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती आठ और मरीजों ने कोरोना को दी मात

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान पाया गया कि घटना में दीपू, मोहित, मथुरा, सलमान व अन्य तीन अज्ञात व्यक्ति शामिल है जिसके बाद पुलिस ने रविवार को दीपू को नगरिया तिराहे से एवं आज सोमवार को मोहित को स्टेषन तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिनकी निषानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त लाठी भी बरामद करने के बाद पूछतांछ में दीपू से अपना अपराध कबूल कर लिया और उसने बताया कि करीब 6-7 माह पूर्व मेड़ के विवाद में विजय ने उसके पिता राजबहादुर के साथ मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने चचेरे भाई मोहित, मथुरा व सलमान एवं उसके तीन साथियों के साथ मिलकर बुधवार की देर शाम विजय के खेतों में पहुंचे के बाद घटना को अंजाम दिया था।

यह भी देखें : एनटीपीसी व दिबियापुर से 25 लोग सैंपल के लिए भेजे गए

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News