दिबियापुर । नगर से सटे लखनापुर में गुरुवार देर रात जैसे ही मृतक रोहित का शव गॉव पहुंचा तो परिजन बिलख कर रोने लगे । ज्ञात रहे कि बीते मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से नीचे गिरकर थाना क्षेत्र के गाँव लखनापुर निवासी राजेन्द्र शंखवार के बीस वर्षीय पुत्र रोहित की मौत हो गयी थी।
यह भी देखें : एक्सिस स्कूल में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती
पोस्टमार्टम के बाद पुणे से एम्बुलेंस द्वारा शव गाँव लाया गया । शुक्रवार सुबह मृतक का अंतिम संस्कार किया गया । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है । मृतक पुणे में मजदूरी करने गया था। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने की माँग की है।