तेजस ख़बर

औरैया में युवक की मौत पर चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

PHOTO BY-TEJA KHABAR

औरैया: जिले के कस्बा अजीतमल में एक निजी क्लीनिक पर उपचार के दौरान युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर निवासी जय नारायन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके भतीजे शक्ति सिंह (30) के आज सुबह अचानक पेट में दर्द होने पर उसे ‌उपचार हेतु एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था.

यह भी देखें…गहलोत सरकार के विशेष सत्र बुलाने के प्रस्ताव को तीसरी बार भी राज्यपाल ने अस्वीकार किया

जहां पर चिकित्सक ने उसे ठीक करने का वायदा कर 50 हजार रूपए जमा करने को कहा जो हम लोगों द्वारा उधार लेके रूपए जमा किए गए जिसके बाद चिकित्सक ने शक्ति सिंह को ड्रिप व इंजेक्शन लगाये और दोपहर में सीटी स्क्रेन कराने की बात कहकर क्लीनिक से बाहर निकल दिया। जिसके बाद वह लोग युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल गये जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें…अम्बाला पहुँच रहे है पाँचों राफेल विमान, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

परिजनों ने सीएचसी में ही शव रखकर निजी क्लीनिक के चिकित्सक को गिरफ्तार करने को लेकर हंगामा काटा और रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की। कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि अभी जांच की जा रही है, तथ्य व रिपोर्ट सामने आने पर ही रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई जायेगी।

Exit mobile version