Site icon Tejas khabar

भट्टो पर रजायी एवं कपड़े पाकर जरूरतमंदों के खिल उठे चेहरे

भट्टो पर रजायी एवं कपड़े पाकर जरूरतमंदों के खिल उठे चेहरे

भट्टो पर रजायी एवं कपड़े पाकर जरूरतमंदों के खिल उठे चेहरे

संवेदना ग्रुप ने वितरण अभियान के तहत जनेतपुर स्थित भट्टे किया वितरण

औरैया |  पिछले 6 वर्षों से चल रहे अभियान का यह 109वाँ चरण हुआ जिसके अंतर्गत रविवार को जनेतपुर स्थित भट्टे के श्रमिकों को उनकी झुग्गी में पहुँचकर रजाईयां वितरित की गयी। साथ ही निरंतर चल रहे अभियान के तहत वस्त्रों का वितरण भी किया गया। भीषण सर्दी में रजाईयों एवं वस्त्रों को पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इस हेतु संस्था के सदस्य भीषण सर्दी में मोटरसाइकिल आदि से वस्त्रों को लेकर जरूरतमंदों तक पहुँचते हैं एवं प्रत्येक चरण में बड़ी मात्रा में वस्त्रों का वितरण किया जाता है।

यह भी देखें : हत्यारोपी युवक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

इस रविवार को वस्त्र वितरण अभियान का 109वां चरण संपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत संवेदना ग्रुप के सदस्य शहर से काफ़ी दूर जनेतपुर के पास स्थित भट्टे पर पहुँचे एवं वितरण अभियान सम्पन्न कराया। इस अभियान में मोहित दुबे,अमित बरसईयां , आर्यन पाल, दीप चंद्र, सुयश अग्निहोत्री, दीपू गुर्जर,गोलू पोरवाल, अमन गुप्ता, गौरव सिंह,अंश कुशवाहा ,अनुपम पोरवाल, संजीव पोरवाल ,सक्षम सेंगर एडवोकेट की प्रमुख भूमिका रही।

Exit mobile version