Home » नीतिश को विधायक दल का नेता बनाने की कवायद जारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी मिली

नीतिश को विधायक दल का नेता बनाने की कवायद जारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी मिली

by

पटना: बिहार में नए सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए बिहार में कई बैठकों का दौर चलेगा। आज राजधानी स्थित भाजपा कार्यालय में बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठक है, जिसमें भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने  केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंच रहे हैं। भाजपा आलाकमान ने उनके समन्वय बनाने की कुशलता को देखते हुए उन्हें पटना भेजने का फैसला किया है। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी  नड्डा, भाजपा  के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और  चुनाव प्रभारी व महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी बैठक में शामिल होंगे ।  भाजपा की बैठक  के  बाद एनडीए  विधायक दल की बैठक होगी । इसके पहले राजनाथ सिंह सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं। भाजपा ने रक्षा मंत्री और पूर्व पार्टी अध्‍यक्ष को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया है। राजनाथ सिंह की देख-रेख में भी बिहार में नई सरकार का गठन हाेगा।

एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को अपना नेता चुने जाने की औपचारिक घोषणा तय माना जा रहा है। इसके बाद एनडीए राज्‍यपाल फागू चाैहान को नई सरकार के गठन के लिए ज्ञापन सौंपेगी। आज ही नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख भी तय की जा सकती है।
राजनाथ सिंह के साथ ही सुशील कुमार मोदी सीएम आवास पहुंच गए हैं। बता दें कि दोनों नेता विधानमंडल दल की बैठक में नहीं पहुंचे थे। कहा जा रहा है क‍ि राजनाथ सिंह के देर से आने की वजह से वे बैठक में शामिल नहीं हो सके। बहरहाल, नीतीश कुमार का सीएम और सुशील कुमार मोदी का डिप्‍टी सीएम के रूप में नई सरकार में शपथ लेना तय माना जा रहा है।

यह भी देखें…डीएसपी बोले जहां तैनाती वहीं हमारा घर, सुरक्षा हमारा कर्तव्य और साथी ही हमारा परिवार

सीएम आवास में जदयू के सभी नवनिर्वाचित विधायक और विधान पार्षद मौजूद हैं। बीजेपी के नेताओं और एनडीए के अन्‍य घटक दलों के नेताओं का सीएम आवास पहुंचना जारी है। उधर, बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक कर  रहे हैं। यहां से वे सीधे सीएम आवास में एनडीए के विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे। भाजपा की ओर से अब तक उपमुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि सुशील मोदी का फिर से उप मुख्‍यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। मगर डिप्‍टी सीएम पद के लिए कई दावेदार सामने आने के कारण अभी भी नाम पर संशय बरकरार है।

यह भी देखें…“हाथी”के सारथी रहे ये नेता अब दौड़ाएंगे “साइकिल”

भाजपा विधान मंडल की दल की बैठक से निकलने के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मैंने उपमुख्‍यमंत्री पद की दावेदारी छोड़ दी है। नीतीश कुमार का फिर से मुख्‍यमंत्री बनना तय है। अब एनडीए की बैठक में ही सारे निर्णय लिए जाएंगे। हमारे मुख्‍यमंत्री ही नए कैबिनेट में शामिल हाेनेवाले मंत्रियों के नाम तय करेंगे। भाजपा के विधानमंडल दल ने पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह हो विधानमंडल दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत कर दिया है। भाजपा के नवनिवार्चित सदस्‍य सीएम आवास की ओर जा रहे हैं। यहां पर एनडीए के विधानमंडल दल की बैठक होगी। रक्षा मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी थोड़ी ही देर में सीएम आवास पहुंचनेवाले हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News