Home » बिल्कुल भी कम नहीं हुआ तीर्थयात्रियों का उत्साह, जम्मू से अमरनाथ की यात्रा फिर से शुरू हुई

बिल्कुल भी कम नहीं हुआ तीर्थयात्रियों का उत्साह, जम्मू से अमरनाथ की यात्रा फिर से शुरू हुई

by
बिल्कुल भी कम नहीं हुआ तीर्थयात्रियों का उत्साह, जम्मू से अमरनाथ की यात्रा फिर से शुरू हुई

बिल्कुल भी कम नहीं हुआ तीर्थयात्रियों का उत्साह, जम्मू से अमरनाथ की यात्रा फिर से शुरू हुई

जम्मू। जम्मू के भगवती नगर में स्थित यात्री निवास आधार शिविर से अमरनाथ की यात्रा फिर से शुरू हो गई है। शुक्रवार शाम को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से आई प्राकृतिक आपदा के कारण इस पर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई थी। यहां बादल फटने की वजह से आई तबाही में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, 40 लापता हैं और करीब 50 घायल हुए हैं। श्री अमरनाथ में आई इस आपदा के बावजूद यहां मौजूद तीर्थयात्रियों का उत्साह बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है।

यह भी देखें : बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित

सरकार द्वारा भक्तों के लिए स्थापित आधार शिविरों में ये ‘बम बम भोले’ के जयकारे के साथ पहुंच रहे हैं। 4,026 तीर्थयात्रियों का 12वां जत्था 110 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि बालटाल मार्ग के लिए 25 बसों और 10 हल्के मोटर वाहनों में 767 पुरुष, 240 महिलाएं और नौ बच्चे समेत कुल 1,016 यात्री आधार शिविर से रवाना हुए हैं।

यह भी देखें : घाटी में मुठभेड़ में दो आतंकवादियों ने किया आत्म समर्पण

ठीक इसी तरह पहलगाम रूट के लिए कुल 3,010 तीर्थयात्री 58 बसों सहित 75 वाहनों में सवार होकर आधार शिविर से रवाना हुए, जिनमें 2,425 पुरुष, 401 महिलाएं, चार बच्चे, 174 साधु और छह साध्वी शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि जम्मू आधार शिविर से अब तक 73,554 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं। कोरोना महामारी के कारण दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 30 जून से हुई है। 43 दिन तक चलने वाली इस तीर्थयात्रा का समापन 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर होगा।

यह भी देखें : भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग दूसरे दिन भी बाधित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News