Home » निर्माणाधीन बस अड्डा व ड्रग वेयर हाउस का इंजीनियरिंग कॉलेज की तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण,कई खामियां मिलीं

निर्माणाधीन बस अड्डा व ड्रग वेयर हाउस का इंजीनियरिंग कॉलेज की तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण,कई खामियां मिलीं

by
निर्माणाधीन बस अड्डा व ड्रग वेयर हाउस का इंजीनियरिंग कॉलेज की तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण,कई खामियां मिलीं
निर्माणाधीन बस अड्डा व ड्रग वेयर हाउस का इंजीनियरिंग कॉलेज की तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण,कई खामियां मिलीं
  • छह करोड़ 89 लाख रुपए से बनाया जा रहा अत्याधुनिक बस स्टैंड
  • नौ करोड़ 54 लाख की लागत से हो रहा दवाइयों के वेयर हाउस का निर्माण

औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में बन रहे हाईटेक रोडवेज बस अड्डे की तकनीकी जांच के लिए कन्नौज राजकीय इंजीनियर कॉलेज की टीम यहां पहुंची। टीम ने सीएमओ ऑफिस के सामने बन रहे ड्रग वेयर हाउस की भी जांच की। कुछ कमियां सामने आईं, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए हैं। टीम में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर अरस्तू गौतम, मुकुल सक्सेना एवं ऋषभ कश्यप ने निर्माणाधीन बस अड्डे के निर्माण कार्य को बारीकी से परखा। मुख्य बिल्डिंग में दिव्यांगों के लिए बने शौचालय में कमियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शौचालय के अंदर एक ओर दिव्यांगों द्वारा पकड़कर चलने के लिए पाइप लगा नहीं मिला। निर्देश दिए कि जल्द से जल्द पाइप लगाया जाए।

यह भी देखें : पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अफसरों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

टीम ने मैदान में बिछाई जा रहीं इंटरलाकिंग ईंटों की तकनीकी जांच के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य कई कमियों को भी दुरुस्त करने के लिए कहा। गांव समाधान का पुर्वा में बन रहे दवाइयों के वेयर हाउस का निर्माण शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। यहां छत डालने के लिए बांधे गए लोहे के जाल की जांच की। आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता महेश शर्मा, अवर अभियंता अरुण कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।
दिबियापुर के गांव जमुहां में अत्याधुनिक बस अड्डे का छह करोड़ 89 लाख 25 हजार रुपए की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। जून 2021 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जबकि गांव समाधान का पुर्वा के पास दवाइयों के वेयर हाउस का निर्माण नौ करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से हो रहा है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News