Tejas khabar

औरैया में करंट की चपेट में आ छत से गिरे अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत

औरैया में करंट की चपेट में आ छत से गिरे अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत
औरैया में करंट की चपेट में आ छत से गिरे अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत

औरैया। जिले के फफूंद क्षेत्र में बिजली का बल्ब लगाते समय करंट की चपेट में आ छत से नीचे गिरे अधेड़ की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव गांव दौलतपुर निवासी संतोष बाबू (50) पुत्र हेम कुँवर सोमवार की शाम अपने मकान में बल्ब लगाने के लिए छत पर गया था। जहां पर बल्ब लगाते समय करंट की चपेट में आने से वह छत से सड़क पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश में कोरोना का क़हर, 24 घंटे में मिले 5130 नए मामले…

अधेड़ के छत से गिरने और चीख सुनकर परिजन मौके पर आ गये और अधेड़ को तत्काल औरैया स्थित अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुये कानपुर के लिए रिफर कर दिया। कानपुर में इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर औरैया आये जहां पर मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक लड़का व तीन लड़की है।

यह भी देखें : यूपी में बाढ़ का क़हर, सरयू और शारदा नदी उफान पर…

Exit mobile version