औरैया। जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना में जनपद औरैया के मृतक स्व० रामनरेश निवासी शास्त्री नगर बाबरपुर तथा मृतका स्व० शीला निवासी बीसलपुर की दुर्घटना में मृत्यु होने पर सरकार द्वारा घोषित दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की चैक आश्रितों को उपलब्ध कराई गयी ।
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं गोवंशों/ गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियो को किया निर्देशित
हाथरस में हुई दुर्घटना में मृतक स्व० राम नरेश की पत्नी रामदर्शनी तथा मृतका स्व० शीला के पति मनीराम को सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने गुरुवार को मृतकों के परिजनों को उनके गांव पहुंचकर चैक उपलब्ध कराई और परिजनों को ढांढस भी बधाया।