*जननी सुरक्षा योजना के पात्रों को मानदेय न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई *

औरैया

*जननी सुरक्षा योजना के पात्रों को मानदेय न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई *

By

November 21, 2022

औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जिला टास्क फोर्स समिति के बैठक में स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना के पात्रों को मानदेय के रूप में दी जाने वाली धनराशि का भुगतान न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 50 सैय्या अस्पताल के लेखाकार सुनील तथा अयाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ-साथ वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आशा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, सौभाग्यवती योजना, वंदे मातरम् योजना आदि की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की अत्यधिक धीमी प्रगति पाए जाने पर कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए निर्देश दिए कि प्रतिदिन लगभग 1400 कार्ड बनने चाहिए जिससे लक्ष्य की पूर्ति शीघ्र पूर्ण हो सके और इसकी प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा

यह भी देखें: खोए मोबाइल पाकर खिले चेहरे,

अधीक्षक, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने अपने स्तर पर समीक्षा करना सुनिश्चित करें और जिस स्तर पर भी कार्ड बनाए जाने में शिथिलता दृष्टिगत हो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं सुनी जाएगी। यदि किसी मेल आईडी या पासवर्ड जैसी कोई समस्या है तो उसका तत्काल समाधान करते हुए कार्य को लक्ष्य के अनुरूप पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि आशाओं को जो दायित्व सौंपा गया है उसे पूरा करें, इसकी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीक्षा करें। श्री श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि जहां भी प्रगति सबसे कम होगी उसको दंडित किया जाएगा तथा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त न करने वाले प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/आशा का वेतन/मानदेय बाधित किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।