Site icon Tejas khabar

आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना संबंधित तैयारियों की नोडल अधिकारियों से जिलाधिकारी ने ली जानकारी,किया निर्देशित

आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना संबंधित तैयारियों की नोडल अधिकारियों से जिलाधिकारी ने ली जानकारी,किया निर्देशित

आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना संबंधित तैयारियों की नोडल अधिकारियों से जिलाधिकारी ने ली जानकारी,किया निर्देशित

औरैया । जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने आगामी 4 जून को नवीन गल्ला मंडी में संपन्न होने वाली सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना संबंधित तैयारियों की कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में कराए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया की अपनी-अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार टेंट, बेरीकेटिंग, टेबलिक , कार्मिकों, प्रत्याशियों/ अभिकर्ताओं के आवागमन के अलग-अलग रास्ते आदि को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां आपसी समन्वय के साथ कार्य पूर्ण कराये और किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसका समय रहते निराकरण कराये। उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझ कर उसका निर्वहन करें जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की संभावना न रहने पाए।

यह भी देखें : हेड कांस्टेबलों को प्रोन्नति न देने पर पुलिस विभाग से जवाब तलब

जिला मजिस्ट्रेट ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त पेयजलापूर्ति व साफ- सफाई हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया, बेरीकेटिंग व टेंट आदि के कार्य के लिए अधिषाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को अतिरिक्त ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था लोड के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, मुख्य चिकित्साधिकारी गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त टीमों के साथ तीन डॉक्टरों की टीम तथा एक एंबुलेंस मतगणना परिसर में लगाने, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मतगणना संबंधी सामग्री के बैग तैयार करने, जिला पूर्ति अधिकारी को मतगणना कार्मिकों आदि को नाश्ता/ भोजन की व्यवस्था हेतु, जिला पंचायत राज अधिकारी को विभिन्न कार्य हेतु सफाई कार्मिकों को नामित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से अपने-अपने सहयोगी के रूप में भी अधिकारियों/ कर्मचारियों को नामित कर लें साथ ही मतगणना परिसर में रहने वाले किसी भी कार्य में नामित कार्मिक का परिचय पत्र अवश्य जारी कराये जिससे संबंधित को कार्य संपादन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए और वह अपने कार्य को भली – भांति अंजाम दे सकें।

उन्होंने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण भाग है इसलिए इस कार्य को पूरी क्षमता और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की अनियमितता /शिथिलता किसी के द्वारा बरती जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/ उप निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनिल कुमार सिंह, समस्त उप जिला अधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित नोडल /प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : नहाने गई तीन लड़कियां रामगंगा नदी में डूबीं, दो की मौत

मतगणना संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु नवीन मंडी स्थल औरैया में हुआ कंट्रोल रूम स्थापित

औरैया । जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन – 2024 हेतु जनपद औरैया में मतगणना कार्य 4 जून को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक को नवीन मंडी स्थल औरैया में संपादित कराया जाएगा। मतगणना से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं मतगणना संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु नवीन मंडी स्थल औरैया में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके नोडल अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी औरैया मो० 9838297035, 9140627792) है कंट्रोल रूम का लैंडलाइन नंबर 05683 – 2971 04 है।

विद्यालयों आदि अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आदि के कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों के प्रति बरती जाने वाली सावधानियों का संदेश पहुंचाएं _ नेहा प्रकाश

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला सड़क सुरक्षा की आयोजित बैठक में यातायात नियमों को अनदेखी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने/ कम करने के लिए किए जाने वाले जागरूकता संबंधी अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आमजन में जागरूकता लाने के लिए विद्यालयों आदि अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आदि के कार्यक्रम आयोजित कर आम जन में यातायात नियमों के प्रति बरती जाने वाली सावधानियों का संदेश पहुंचाएं तथा दुर्घटना बहुल्य स्थलों पर साइन बोर्ड आदि लगवाए जाएं तथा अन्य आवश्यक उपाय भी सुनिश्चित कराये।

यह भी देखें : सहायल पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कट को बंद कराये तथा सकरी पुलिया/ पुल पर संकेतांक बोर्ड लिखकर लगाया जाए साथ ही आवश्यकतानुरूप गति अवरोधक बनाए जाए तथा सड़क के किनारे की झाड़ियां को काटा जाए जिससे दृष्टिता बड़े इसके साथ-साथ यातायात नियमों यथा गलत साइट पर चलना, बिना हेलमेट चलना, क्षमता से अधिक सवारी बैठना बिना लाइसेंस तथा निर्धारित गति से अधिक तेज नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार चालान आदि की कार्यवाहीं किए जाने तथा समय-समय पर वाहनों की फिटनेस, पंजीकरण एवं चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के कार्य भी कराए जाएं जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अभी दुर्घटना के पश्चात प्रायः दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की उपचार के सुविधा के लिए सहयोगी तमाम उलझनों की दृष्टिगत रखते हुए नहीं मिलते हैं जिससे उन्हें उपचार नहीं मिलता और उनकी मृत्यु हो जाती है |

इसके लिए आमजन को यह अवगत कराये की दुर्घटना के पश्चात दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उपचार हेतु चिकित्सालय में पहुंचाने/ सूचना पहुंचाने वाले को सरकार द्वारा पुरस्कृत किए जाने का कार्य किया जाता है इसलिए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्त की यथा आवश्यक सहायता करें जिससे उसकी जान बचाई जा सके और अच्छे कार्य के लिए आपको पुन्न तो प्राप्त होगा ही नियमानुसार पुरस्कृत भी किया जा सकता है। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०रा०) /जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनिल कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version