- यातायात नियमों का पालन किए जाने की अपील
- शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी कारवाई
औरैया। शहर के खानपुर चौराहे पर सोमवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने यातायात माह का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान यातायात नियमों को बताए जाने के लिए विभिन्न वाहनों पर स्लोगन लिखी पटिकाएं लेकर एक मार्च भी निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ लोगों को जागरूक कर रहा था। वाहन रैली के माध्यम से यातायात नियमों का पालन किए जाने की सलाह दी गई। यातायात वाहन रैली को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी देखें : टीबी के मरीजों को सरकार दे रही 500 रुपया प्रतिमाह
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लोग यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन पर चलें, बाइक सवार एक से अधिक सवारी न बैठाएं। इसके अलावा चार पहिया वाहन चालकों से अपील की कि वह नियंत्रक गति से ही अपने वाहन को चलाएं और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं क्योंकि शराब ही दुर्घटना की जननी है। वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें, यदि कोई आवश्यक फोन आए तो वाहन को साइड में खड़ा करते हुए मोबाइल से बात करें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव, यातायात प्रभारी के के मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल साहब सिंह, कायम सिंह, होशियार सिंह, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद इसरार, अनिल कुमार, सूरजपाल, सुनील कुमार, ब्रजकिशोर, महेंद्र सिंह एवं विजय प्रताप के अलावा पीआरडी के जवान भी मौजूद रहे।
यह भी देखें : चीफ फार्माशिस्ट को सेवानिवृत होने पर दी गई विदाई