संपूर्ण समाधान दिवस में बोले जिलाधिकारी शिकायतों का गुणवत्ता परक पारिदर्शिता के साथ समयान्तर्गत हो निस्तारण

औरैया

संपूर्ण समाधान दिवस में बोले जिलाधिकारी शिकायतों का गुणवत्ता परक पारिदर्शिता के साथ समयान्तर्गत हो निस्तारण

By

December 03, 2022

औरैया । आमजन से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए उनका गुणवत्ता परक पारिदर्शिता के साथ समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये। जिससे कोई भी शिकायतकर्ता एक ही समस्या के लिए बार-बार परेशान न हो। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने उपरोक्त निर्देश बिधूना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवेदन सौंपते हुए दिए। इस अवसर पर कुल 158 फरियादियों द्वारा अपनी शिकायतें उपलब्ध कराई गई जिसमें से मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शिकायतकर्ता कौशल किशोर पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर बेला बिधूना ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दबंगों द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है और उप जिलाधिकारी बिधूना के आदेश पर भी कोई भी पैमाइश नहीं की गई है। प्रार्थी ने बताया कि राजस्व विभाग लगातार धमकी देता है और पट्टा निरस्त करने के लिए कहता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के

यह भी देखें: आखिर कब होंगी सड़क की मरम्मत

निर्देश दिए। फरियादी प्रताप नारायण पुत्र अनंतराम अवस्थी निवासी ताजपुर बिधूना ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी का नाम आयुष्मान कार्ड की सूची में अंकित नहीं है जिससे कि उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित प्रार्थी का नाम सूची में डाला जाए और एक अभियान के अंतर्गत प्राप्त लाभार्थियों का चयन किया जाए और उन्हें जोड़ा जाये। प्रार्थी काशीप्रसाद पुत्र दीनदयाल निवासी सौथरा सहार ने अपने शिकायती पत्र में लेखपाल पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रार्थी के घरौनी बनाने के लिए उसने 10 हजार रुपए मांगे थे, न देने पर उसने विपक्षी गणों से धन उगाही कर घरौनी उनके नाम लिख दी है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को पूर्ण जानकारी प्राप्त कर निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए और कहा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारु निगम, क्षेत्राधिकारी बिधूना,तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।