तेजस ख़बर

जिलाधिकारी ने पूर्व में निरीक्षण हेतु पधारे मंत्री एवं उच्च अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान किए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने पूर्व में निरीक्षण हेतु पधारे मंत्री एवं उच्च अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान किए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की

औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मानस सभागार में पूर्व में निरीक्षण हेतु पधारे मा० मंत्री एवं उच्च अधिकारियों द्वारा अपने भ्रमण के दौरान किए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं के संबंध में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या तत्काल सारगर्भित सुस्पष्ट अंकित कर उपलब्ध कराये जिससे समय से उसका प्रेषण किया जा सके।

यह भी देखें : लंबित पत्रावलियों का ससमय निस्तारण किया जाये__ जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाएं संचालित हैं उनका लाभ पात्रों को सतत प्राप्त हो इसके लिए ऐसी कार्य योजना बनाएं जिससे कोई पात्र छूटने न पाए और अपात्र लाभान्वित न होने पाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप योजनाओं के संचालन में कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे किसी भी स्तर पर कोई अनियमितता न होने पाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की शिकायत योजनाओं के संचालन में प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Exit mobile version