- परीक्षा केंद्र पर तैनात अधिकारियों /कर्मचारियों के संबंध में जानकारी करते हुए दिए निर्देश
- जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग के अनुपस्थित पाए जाने पर जताई नाराजगी
औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने यूपी बोर्ड की प्रारंभ हुई परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को जनता इण्टर कॉलेज ककोर बुजुर्ग में पहुंचकर देखा और वहां तैनात अधिकारियों /कर्मचारियों के संबंध में जानकारी करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी को समयबद्धता के साथ सजगता पूर्वक अंजाम दें। निरीक्षण के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
यह भी देखें : हिंदुस्तान के विकास के लिए जातीय जनगणना होगा क्रांतिकारी कदम: राहुल गांधी
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान कक्षाओं में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी साथ उपस्थित कक्ष निरीक्षकों आदि से जानकारी की और कहा कि किसी भी दशा में शासन की मंशानुरूप नकल विहीन परीक्षा कराना है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम की संचालन प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।