Home » जिलाधिकारी ने किया निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण

by
जिलाधिकारी ने किया निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कोषागार में तैयार किए जा रहे मतपत्रों का लिया जायजा

औरैया । शनिवार को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने शिक्षक एवं स्नातक चुनाव क्षेत्रों के संबंध में चल रही तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कर्मियों को दिए जा रहे बस्तों का निरीक्षण किया। उसमें रखी जा रही सभी सामग्री को देखा। इसके बाद उन्होंने कोषागार कार्यालय में तैयार किए जा रहे मतपत्रों को देखा।

यह भी देखें : फरियादियों को समय पर मिले मदद – जिलाधिकारी औरैया

उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान कार्मिकों को समय से मतपत्र दे दिए जाएं। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। मतदान पहली दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जिला मुख्यालय से 8 बजे से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र की ओर रवाना होंगी। जिलाधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों को समय से जिला मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान औरैया व अजीतमल उप जिलाधिकारी और तहसीलदार औरैया व अजीतमल , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राघवेंद्र सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विधानसभा अंजनी अवस्थी, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी देखें : मिशन प्रेरणा अभियान की मासिक बैठक सम्पन्न

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News