Home » जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

by
जिलाधिकारी  ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े यथा- नर्सिंग होम, लैब आदि के संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आपको अपने व्यापार के माध्यम से जो सेवा का अवसर मिला है उसमें अच्छे से अच्छा करके आप धन के साथ-साथ शोहरत भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सदैव अपने व्यापार के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण भी अपनाएं तो दुआएं भी मिलती हैं, जो जीवन के किसी कठिन दौर में उन्हीं का असर होता है और जब पैसा और प्रतिष्ठा से कार्य नहीं बनता है तो उन्हीं दुआओं का असर कठिन परिस्थितियों में साथ होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग अपने कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़ चढ़कर भाग लें। जिससे सामाजिक कार्यों के माध्यम से आमजन को लाभ मिले और आपका नाम भी हो। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी देखें: मिशन शक्ति के बारे में छात्राओं से किया सीधा संवाद

यह भी देखें: युवा कलाकारों को प्रतिभा के उन्नयन हेतु प्रेरित किया गया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News