Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया गोवंशो को बैठने के लिए छायादार वृक्षों का रोपण,पीने के पानी के टैंक की समय पर सफाई करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

गोवंशो को बैठने के लिए छायादार वृक्षों का रोपण,पीने के पानी के टैंक की समय पर सफाई करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

by Tejas Khabar
गोवंशो को बैठने के लिए छायादार वृक्षों का रोपण,पीने के पानी के टैंक की समय पर सफाई करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने द्वारिकापुर स्थित गौशाला का किया स्थलीय निरीक्षण

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जनपद की द्वारिकापुर स्थित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण करते हुए चारा, दाना, पानी, छाया, टीन शेड, खड़ंजा आदि को देखा और निर्देश दिए कि गोवंशो को बैठने के लिए छायादार वृक्षों का रोपण किया जाए तथा पीने के पानी के टैंक की समय-समय पर सफाई की जाए जिससे उसमें गंदा पानी एकत्रित न हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गोवंशो को समय से चारा, पानी दिया जाए जिससे कोई गोवंश भूखा न रहने पाए। उन्होंने सभी गोवंशो के ईयरटैगिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में सड़क हादसे में मां -बेटे की मौत

उन्होंने कहा कि वर्षा के पानी का जल भराव न होने पाये और साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सक द्वारा किए जाने वाले भ्रमण के अंकन संबंधित पंजिका को भी देखा और कहा कि यह भी अंकित किया जाए कि कितने गोवंशो को दवा आदि दी गई है और क्या-क्या बीमारी पाई गई। निरीक्षण के दौरान भूसा आदि को भी देखा और निर्देश दिए कि भूसा को सुरक्षित जगह पर रखा जाये जिससे वह खराब न हो सके। उक्त अवसर पर सदर तहसीलदार, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment