वाहन पार्किंग, मंदिर की छत की रिपेयर एवं रोड के किनारे लगभग 10 दुकान निर्माण कार्य कराए जाने हेतु भी जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में महाकालेश्वर देवकली, मंगलाकाली देवस्थान एवं गोवंश संवर्धन /संरक्षण ट्रस्ट की आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में पूर्व में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराकर आख्या प्रस्तुत की जाए।, इसके अतिरिक्त स्थायी नए कार्य जैसे वाहन पार्किंग, मंदिर की छत की रिपेयर एवं रोड के किनारे लगभग 10 दुकान निर्माण कार्य कराए जाने हेतु निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रस्ट डीड में दिए गए निर्देशानुसार मंदिर की देखभाल एवं संचालन हेतु उप समितियों का गठन किया जाये जिससे समय-समय पर होने वाले कार्यों की सुगमता पूर्ण देखरेख हो सके और मंदिर परिसर तथा उससे जुड़े अन्य कार्यों की समीक्षा भी की जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी देखें : इटावा लोकसभा भाजपा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया पचनदा क्षेत्र में पहुंचे
जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर जल योजना के कार्यों की जिलाधिकारी ने समीक्षा कर दिए निर्देश
औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर जल योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की कार्य को समय से पूर्ण कराए जाने के लिए श्रमिकों की संख्या को बढ़ाकर तेजी से कार्य कराये। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि शेष ग्रामों का कार्य अपनी देखरेख में समीक्षा के साथ पूर्ण कराये। ग्रामों में कराये गये कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये जिससे कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। और सुनिश्चित हो कि ग्रामों में कितने घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित हो रही है। जलापूर्ति का प्रमाण पत्र भी लिया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी कार्य पूर्ण हो चुका है वहां प्रधान व सचिव से समन्वय बनाकर हस्तांतरण की कार्यवाही भी की जाये जिससे ससमय जलापूर्ति सुनिश्चित हो और यदि कोई समस्या उत्पन्न हो तो जिम्मेदारी भी निर्धारित की जा सके। इसके ऑपरेटर आदि की तैनाती भी नियमानुसार करायी जाये।
यह भी देखें : मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां तेज
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम व संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि जहां भी ओवर हेड टैंक के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हुई है वहां संबंधित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर भूमि की उपलब्धता हेतु कार्य करते हुए कार्य प्रारंभ कराये जिससे चिन्हित ग्रामों में जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि पम्प हाउस, चाहरदीवारी आदि का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए की कार्य के दौरान खडंजा/ सी.सी रोड जहां छतिग्रस्त हुए हैं उनकी जांच कराते हुए आख्या उपलब्ध करायी जाये और यदि कार्य पूर्व की भांति गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया गया है तो नियमानुसार जुर्माना लगाया जाये जिससे कार्य सही कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित कार्यदायी संस्था के संबंधित आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने छह ब्लॉको के परिषदीय स्कूलों के 31 चयनित अध्यापकों को किया टैबलेट वितरण
औरैया । बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत परिषदीय स्कूलों के मुख्य अध्यापकों को टैबलेट का वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने छह ब्लॉक के 31 चयनित अध्यापकों को टैबलेट का वितरण किया। अब टैबलेट के माध्यम से शिक्षकों की हाजिरी लगेगी। साथ ही विभिन्न योजनाओं की फीडिंग भी इसी के माध्यम से की जाएगी। जिलाधिकारी ने टैबलेट वितरण कार्यक्रम में कहा कि शिक्षकों पर भविष्य निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी होती है। वह आने वाली पीढ़ी को देश के लिए तैयार करने का काम करते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि टेबलेट वितरण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मिड डे मील की फोटो एवं सूचना का आदान-प्रदान करना है।
यह भी देखें : भाग्योदय वाली श्रीराम की नगरी है
विद्यालय के समस्त 14 अभिलेख/रजिस्टर टैबलेट पर उपलब्ध होंगे। दीक्षा के माध्यम से प्राप्त होने वाले वीडियो, प्रेरणा एप पर दी जाने वाली समस्त सूचनाओं का प्रशिक्षण तथा राज्य परियोजना कार्यालय से सीधे वीडियो कॉलिंग के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान व निर्देशन भी किया जा सकेगा। शिक्षकों की हाजिरी भी अब इसी के माध्यम से लगेगी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रशांत अवस्थी ने किया। कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त एसआरजी सुभाष रंजन दुबे, सुनील दत्त राजपूत, अलका यादव, डीसी प्रशिक्षण गुंजन श्रीवास्तव सहित अध्यापक मौजूद रहे।
नगर पालिका परिषद /नगर पंचायतों में जन सुविधा के उपयोगिता पूर्ण कार्य कराये जाने हेतु प्राप्त 48 प्रस्तावों के सापेक्ष जिलाधिकारी ने 4 करोड़ 44 लाख 21 हजार 730 रुपये की धनराशि की स्वीकृति
औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में अवस्थापना विकास निधि की आयोजित बैठक में नगर पालिका परिषद /नगर पंचायतों में जन सुविधा के उपयोगिता पूर्ण कार्य कराये जाने के लिए प्राप्त 48 प्रस्तावों के सापेक्ष 4 करोड़ 44 लाख 21 हजार 730 रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि जन सुविधा के कार्यों के पूर्ण होने से उनका लाभ आमजन प्राप्त कर सकेंगे जिससे कार्यों की उपयोगिता भी सिद्ध होगी। उन्होंने निर्देश दिए की कार्यों को नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए मानक व गुणवत्ता परक कराया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही /अनियमित क्षम्य नहीं होगी।
प्रशासनिक अधिकारी छोटेलाल ने बताया कि टाइड फण्ड से नगर पालिका परिषद औरैया में 12 कार्य 01 करोड़ 94 लाख 39 हजार 130 रुपये से, नगर पंचायत अछल्दा में 04 कार्य 27 लाख 09 हजार रुपये की लागत से, तथा नगर पंचायत फफूंद में 04 कार्य 41 लाख 39 हजार रुपये से कराये जायेगे। इसी प्रकार अनटाइट फंड से नगर पालिका परिषद औरैया में 22 कार्य 01 करोड़ 31 लाख 28 हजार 800 रुपये से, तथा नगर पंचायत फफूंद में 06 कार्य 26 लाख 70 हजार रुपये की लागत से कराये जायेगे। उन्होंने बताया कि टाइड फंड के अंतर्गत साफ-सफाई तथा जलापूर्ति से संबंधित कार्य कराये जायेगे एवं अनटाइड फंड से निर्माण कार्य कराये जायेगे। उन्होंने बताया कि अन्य नगर पंचायतों को भी कार्यों के प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनूप गुप्ता, नगर पंचायत परिषद सहित अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।