Site icon Tejas khabar

विद्युत उपकेंद्र चपटा के अवर अभियंता की कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त

विद्युत उपकेंद्र चपटा के अवर अभियंता की कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त

विद्युत उपकेंद्र चपटा के अवर अभियंता की कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के कार्यों एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए विद्युत उपकेंद्र चपटा के अवर अभियंता के के राठौर की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजमोहन को दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों की फीडरवार समीक्षा अपने स्तर से भी करें और जहां भी कार्य में शिथिलता /लापरवाही दृष्टिगत हो वहां संबंधित को आगाह करें और अग्रिम समीक्षा में यदि प्रगति में सुधार न हो तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवगत भी कराये।

यह भी देखें : अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बढ़ाये जायेंगे संसाधन

जिलाधिकारी ने अधिक हानि वाले फीडर के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि इसके लिए समुचित कार्रवाई करते हुए सुधार लाएं। उन्होंने बिलिंग बढाये जाने तथा नियमानुसार कनेक्शन विच्छेदन करने के साथ-साथ राजस्व वसूली को प्राथमिकता से लेते हुए लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जर्जर तार, खराब ट्रांसफार्मर /पोल को चिन्हित कर बदलवाने का कार्य समय रहते पूर्ण कर लें जिससे आगामी गर्मी के मौसम में आमजन को सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

यह भी देखें : पीएम मोदी करेंगे 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली विद्युत संबंधी समस्या का तत्काल संज्ञान लेकर उसका निस्तारण जिम्मेदारी के साथ करें जिससे उपभोक्ता को शीघ्र निजात मिल सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजमोहन, अधिशासी अभियंता औरैया लेखराज, अधिशासी अभियंता दिबियापुर नेहा सिंह सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version