औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जनपद में आर.डी.एस.एस. योजनान्तर्गत विद्युत तारों को हटाकर केविल डाले जाने वाले कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर अब तक कराए गए कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराते हुए निर्धारित समय में पूर्ण कराये।
यह भी देखें : राम मंदिर में मूर्ति निर्माण स्थल से होगा पूजन का शुभारंभ
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विद्युत अजय यादव ने अवगत कराया की अब तक जनपद में 37 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है जहां तारों को हटाकर केविल डाली जा चुकी है कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण किया जाना है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी /कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।