तेजस ख़बर

मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम, सीयू व वीवीपैट की गई सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम, सीयू व वीवीपैट की गई सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम, सीयू व वीवीपैट की गई सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

औरैया । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान के उपरांत मतगणना हेतु नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम, सीयू व वीवीपैट के संबंध में की गई सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने संबंधितों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखी जाएं जिससे किसी को भी शिकायत का अवसर न मिले। उक्त द्वय अधिकारियों ने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम परिसर की बेरिकेटिंग आवश्यकतानुसार और बढ़ा ली जाए

यह भी देखें : 50 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का हुआ वितरण

जिससे सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी कमी न रहने पाए साथ ही उन्होंने पेयजलापूर्ति सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं को पूर्ण करने तथा साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर उसमें संचालित कैमरों की लोकेशन को देखा और निर्देश दिए कि इनका संचालन बिना रुकावट के लगातार रहना चाहिए जिससे स्ट्रांग रूम परिसर की सभी गतिविधियां रिकॉर्ड हो सके।

यह भी देखें : बैटल ऑफ बीझलपुर के 81 शहीदों को याद कर मनाया बलिदान दिवस

उन्होंने सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि निर्धारित स्ट्रांग रूम परिसर में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें इसके लिए सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता और एकाग्रता के साथ सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही दृष्टिगत होने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंजिकाओं में निरीक्षण टिप्पणी भी अंकित की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामऔतार , समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी व सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित रहें।

Exit mobile version