हर घर नल से जल के तहत रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने की रवाना

औरैया

हर घर नल से जल के तहत रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी व भाजपा जिलाध्यक्ष ने की रवाना

By

August 16, 2022

औरैया । अटल आश्रय स्थल में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जल जीवन मिशन हर घर नल से जल के तहत जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में यदि जल की समस्या से बचना है तो आज से ही हम सभी को जल बचाने तथा उसे विभिन्न स्रोतों के माध्यम से एकत्रित कर भूजल का स्तर बढ़ाना होगा और उसकी बर्बादी को रोकना होगा तभी इस समस्या से बचना संभव है। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आया है कि समर आदि की स्थापना होने से पानी की बर्बादी बढ़ रही है जो आगे चलकर विकराल रूप धारण कर सकती है। जिससे हम सबको आज ही से गंभीर होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के सपनों को पूरा करते हुए वर्तमान सरकार इस योजना के माध्यम से सभी को जल जीवन मिशन हर घर नल के माध्यम से जल पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी पाइप लाइन डाली जा चुकी हैं वहां के लोग पानी के लिए कनेक्शन अवश्य करवा लें और कनेक्शन का कोई मूल्य नहीं देना होगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा एवं जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव के द्वारा जल जीवन मिशन हर घर नल से जल के तहत रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह भी देखें: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुस्लिम महिलाओं ने एसपी के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा