- रविवार साप्ताहिक बन्दी के आदेश
- तथाकथित व्यापार मंडलो की मंगलवार बन्दी की मांग की खारिज
- व्यापार मण्डल ने जताया प्रशासन का आभार
इटावा। कई दिनों से साप्ताहिक बन्दी को लेकर चल रही असमंजस की स्थित को समाप्त करते हुये जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन द्रारा दिये गये ज्ञापन को संज्ञान में लेकर व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये साप्ताहिक बन्दी के तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश को निष्पादित करते हुये नये आदेश में साप्ताहिक बन्दी नगर इटावा, भर्थना, जसवंतनगर की रविवार को घोषित की है। जिलाधिकारी ने उ.प्र. दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम की धारा 6 के तहत प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करते हुये आदेश जारी किया।
यह भी देखें : राज्य स्तरीय आयोजित पोषण पाठशाला में आंगनबाड़ियों को मिली सटीक जानकारी
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने बताया कुछ तथाकथित व्यापार मंडल अधिकारियों को गुमराह कर व्यापारी विरोधी कार्य कर रहे हैं उन व्यापार मण्डल के खिलाफ उत्पन्न जनाक्रोश को देखते हुये व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये प्रशासन द्रारा पूर्व की तरह रविवार की साप्ताहिक बन्दी रखने का आदेश करने पर व्यापार मण्डल ने हर्ष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी एवं उप श्रम आयुक्त की सराहना की है।
यह भी देखें : स्वतंत्रता सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मांग उठी
हर्ष व्यक्त करने वालो में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, जसवंतनगर अध्यक्ष अतुल बजाज, मंत्री राजीव यादव, भर्थना अध्यक्ष राजेश पोरवाल, मंत्री राजा गुप्ता, बढ़पुरा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, इकदिल अध्यक्ष अनिल दिवाकर, रियाज अहमद, ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा, अंकित यादव, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, रेनू शुक्ला, कमलेश जैन, शेख आफताब, गोसिया फ़ातिमा, बिक्कू यादव आदि प्रमुख हैं।