Site icon Tejas khabar

जिला जज ने मॉनीटरिंग सेल व अंडर ट्रायल की मीटिंग कर बंदियों के हित के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

जिला जज ने मॉनीटरिंग सेल व अंडर ट्रायल की मीटिंग कर बंदियों के हित के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

जिला जज ने मॉनीटरिंग सेल व अंडर ट्रायल की मीटिंग कर बंदियों के हित के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

औरैया। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की उपस्थिति में जनपद न्यायालय औरैया के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला कारागार से संबंधित मॉनीटिरिंग सेल, बच्चेलाल बनाम राज्य व अंडर ट्रायल बंदियों के संबंध में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई।

यह भी देखें : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जरूरी दवा का नियमित सेवन – डॉ राकेश

बैठक में मुख्य बिंदु बंदियों की जमानत उपरांत रिहाई न हो पाना, जेल में प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, बंदियों के रहन सहन, खानपान, चिकित्सीय उपचार व जेल में रहते हुए बंदियों के परिवार वालों व बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं को दूर करना रहा। बैठक में विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट मनराज सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार दुबे, सचिव जिला विधिक स्वाति चंद्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, डीजीसी क्रिमिनल अभिषेक मिश्र, डिप्टी जेलर प्रणय सिंह, सदर तहसीलदार रणवीर सिंह तथा सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version