शिवम दुबे इटावा: जनपद औरैया में कल हुए सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री द्वारा मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था करने के सख्त आदेश के बाद जिला प्रशासन इटावा द्वारा इंतजाम करते हुए नुमाइश पंडाल में मजदूरों को हाइवे से एकत्र करके रोडवेज बसों के द्वारा उनके गृह जनपद की ओर भेजने की व्यवस्था की है। इस विषय मे जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश की सीमा से होते हुए बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जनपद की सीमा में आये है इनकी जांच की जा रही है और इन्हें भोजन पानी देने के बाद घर भेजने के लिये अभी 70 सरकारी बसों की व्यवस्था की गई है। बसों द्वारा इनके गंतव्य स्थान के लिये सभी को रवाना किया जा रहा है।
यह भी देखें…औरैया हादसे में एक दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड
बसों की व्यवस्था में लगे उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने बताया कि जिन भी अन्य राज्यो से जितने भी मजदूर आ रहे है सबको ही प्रशासन द्वारा बसों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि पैदल निकलने वाले मजदूरों के लिये जनपद की सभी सीमाओं पर कलेक्शन सेंटर भी बना दिये गए है उनको सीमा पर ही रोका जा रहा है वहाँ से नुमाइश मैदान पहुंचाकर जांच पूर्ण होने के बाद बसों के जरिये उनके घर की ओर भेजा जा रहा है। मजदूरों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भी अपनी पैनी नजर बनाये हुये है।