Tejas khabar

खेत में जानवर चराने के विवाद को दबंगो ने घर में घुसकर किया फायर

खेत में जानवर चराने के विवाद को दबंगो ने घर में घुसकर किया फायर

खेत में जानवर चराने के विवाद को दबंगो ने घर में घुसकर किया फायर

दिबियापुर। प्रार्थिनी संध्या राठौर पत्नी सर्वेश राठौर निवासी तैय्यापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया ने थाने में दिए तहरीर में बताया कि बीते 27 अगस्त की शाम 5 बजे पास के गांव ललू पुर्वा के दिनेश पुत्र राजपाल व विकाश पुत्र रामनरेश से मेरे पति सर्वेश के साथ खेत में जानवरो को लेकर कहा सुनी हो गई थी

यह भी देखें: यमुना का जलस्तर घटा, कीचड़ ने बढ़ाई मुसीबतें

जिसके बाद समय करीब 11 बजे दिनेश व विकाश व चार अज्ञात व्यक्ति हमारे घर पर हाथ में तमंचा लिए जान से मारने के नियत से मेरे व मेरे परिवार वालों के ऊपर फायर करते हुये घर में घुस आया व परिवारवालों के साथ मारपीट करने लगे व जान से मारने की धमकी देने लगे व मेरे पड़ोंसी शिवम पुत्र मनोज, राकेश पुत्र स्व0 छोटेलाल को व बृजेश पुत्र श्यामबाबू व सुन्दरलाल पुत्र स्व0 रामदीन को भी मारा पीटा जिससे उन्हे चोटें आयी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ,वही पुलिस कुछ लोगो को पूछताछ के लिए थाने ले आई है ।

यह भी देखें: सनातन धर्म के प्रगति के लिए पूरे देश में आर्य समाज कर रही है कार्य __ स्वामी सच्चिदानन्द

Exit mobile version