Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ ओम बिरला के नेतृत्व में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा: योगी

ओम बिरला के नेतृत्व में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा: योगी

by Tejas Khabar
ओम बिरला के नेतृत्व में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा: योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। उन्होने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा “ जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता श्री ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई।

यह भी देखें : जिला पोषण समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी को अजीतमल,ऐरवाकटरा एवं भाग्यनगर की परियोजनाओं का डाटा खराब स्थिति में मिला

पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ की गरिमा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं।” गौरतलब है कि ओम बिरला राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। राजग की तरफ से मंगलवार को उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन बुधवार को ध्वनिमत से वे अध्यक्ष चुन लिए गए।

You may also like

Leave a Comment