राष्ट्रीय स्वाभिमान से युक्त जीवन का संकल्प ही क्रांतिवीर पूर्वजों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि- डा प्रवीण सक्सेना

औरैया

राष्ट्रीय स्वाभिमान से युक्त जीवन का संकल्प ही क्रांतिवीर पूर्वजों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि- डा प्रवीण सक्सेना

By

November 27, 2021

राष्ट्रीय स्वाभिमान से युक्त जीवन का संकल्प ही क्रांतिवीर पूर्वजों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि- डा प्रवीण सक्सेना

औरैया। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति अछल्दा द्वारा चलाई जा रही भारत माता की रथ यात्रा अछल्दा विकासखंड के ग्राम रामगढ़, हरचंदपुर, औतौ व देवराव होते हुए सराय खाती पहुंची। सभी स्थानों पर भारत माता का पूजन, उद्बोधन एवं भारत माता की आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर प्रवीण सक्सेना ने बताया कि ब्रिटिश काल में और उसके पहले भी हमारा राष्ट्र पूर्णरूप से पराधीन कभी नहीं रहा। राष्ट्र के किसी न किसी भूभाग से संघर्ष का क्रम सदैव बना रहा।

यह भी देखें : साउथ अफ्रीका के नए वायरस को लेकर पीएम ने की बैठक, सतर्क रहने पर दिया बल

बाद में जब जन-जन में राष्ट्रीय स्वाभिमान की अलख जगी तब ब्रिटिश हुकूमत ने घुटने टेके और देश स्वतंत्र हुआ।डॉ प्रवीण ने कहा इस राष्ट्रीय स्वाभिमान के भाव को हर भारतवासी को सदैव जागृत रखना चाहिए और राष्ट्र अनुकूल जीवन जीना चाहिए। जिससे राष्ट्र का गौरव बढ़ें एवं जो राष्ट्रहित मे हो ऐसा जीवन। ऐसा राष्ट्रीय स्वाभिमान से युक्त जीवन का संकल्प ही अपने क्रांतिवीर पूर्वजों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए संघर्ष किया एवं अपने प्राणों को भी न्यौछावर कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप अभियान संयोजक भुवनेश त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी, अनिल पांडे,कपिल बाजपेई, प्रवीण पालीवाल, राजकुमार दोहरे,श्यामू तिवारी, रविकांत,अंकित एवं अनेकानेक ग्राम वासी उपस्थित रहे। भारत माता की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।जबकि नगर औरैया में उमाशंकर सीनू आशीष राकेश उमेश च्नद्र मिश्रा प्रधानाचार्य अजीत सिंह , अरुणा सौरभ अलोक नमिता एवं समस्त स्टाफ बी पी एम अकेडमी के लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : मुंबई हमले में मारे गए लोगों। को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी

अमृत महोत्सव सेवा समिति के संयोजक श्री राम शुक्ला ने बताया कि आगामी 1 दिसम्बर को स्वतंत्रता सेनानियों की याद में शहर के गेट से अपराह्न तीन बजे विशाल तिरंगा यात्रा निकली जाएगी। स्वतंत्रता अमृत महोत्सव का कार्यक्रम बिधूना खंड में भारत माता की आरती एवं वंदे मातरम का कार्यक्रम संपन्न हुआअशजना न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में वंदे मातरम एवं भारत माता की आरती का कार्यक्रम इंदपामऊ में संपन्न हुआ |

इसके आयोजक योगेंद्र मोहित नारायण पाठक निर्मल सिंह एवं अन्नू सक्सेसना नीलेंद्र जीतिवारी अखिलेश त्रिपाठी राम कुमार बालेश्वर दयाल गौतम धीरज पांडेय राहुल प्रताप सिंह भदोरिया अरुण कुमार विनय कुमार अमरेंद्र सिंह सहायक अध्यापक की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ.जिसमें पुरुषों की संख्या 20 महिलाओं की संख्या 08 बच्चों की संख्या 80 रही। पूर्वा बसंता में भारत माता की आरती एवं वंदे मातरम का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उदयवीर सिंह नारायण पाठककार्यक्रम में मौजूद रहे.ऐसे ही कार्यक्रम ग्राम बहादुरपुर में भी संपन्न हुआ.मां सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अरविंद भदौरिया प्रधानाचार्य देवेंद्र भदोरिया दीक्षा देव प्रताप भारत माता की आरती में उपस्थित रहे.जहाँ पुरुषों की संख्या अट्ठारहमहिलाओं की संख्या 05 बच्चों की संख्या 50 के करीब रही।

यह भी देखें : छात्र-छात्राओं को भविष्य के प्रति जागरूक होना चाहिए – एसपी

वहीं पर बहादुरपुर में दूसरा कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय में हुआ अशोक कुमार रश्मि पाठक नीलम देवी सहायक अध्यापक मोहन नारायन मोहित पाठक योगेंद्र तिवारी अखिलेश त्रिपाठी निर्मल सिंहअन्नू नीलेंद्र की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ.इसमें पुरुषों की संख्या 30महिलाओं की संख्या 25बच्चों की संख्या 45 उपस्थित रही |

वही आज की शाम शहीदों के नाम 26.नवम्बर2011 में हुए अटैक में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम भगत सिंह चौराहा बिधूना में संपन्न हुआ संविधान दिवस पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर माला अर्पित कर श्रद्धांजलि संविधान दिवस मनायाली जायेगी । ज्यादा से ज्यादा लोग तिरंगा यात्रा में शामिल होकर बलिदानियों को याद करें ।