Site icon Tejas khabar

पाता प्लांट में ड्यूटी करने गए युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

पाता प्लांट में ड्यूटी करने गए युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

पाता प्लांट में ड्यूटी करने गए युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव पाता में स्थित प्लांट में मजदूरी करने गये युवक की सन्दिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कम्पनी के साइड इंचार्ज व ईआईसी पर उत्पीड़न करने के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक को मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के गांव पाता निवासी कप्तान सिंह का 26 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह पाता प्लांट में स्थित लारोंन कम्पनी में ऑपरेटर दाना सिफ्ट करने वाली मशीन का चालक था। मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार की दोपहर दो बजे से दस बजे उसकी दूसरी सिफ़्ट में ड्यूटी थी तो वह दो बजे पाता प्लांट के अंदर चला गया था ।

यह भी देखें : लापरवाही के आरोप में बांदा के नरेनी एसडीएम निलंबित

शाम 7:19 बजे उसके के पास फोन आया कि आपके पुत्र की हालत बहुत खराब है कृपया धनवंतरी अस्पताल एनटीपीसी पहुंचे । सूचना पर हम सभी घर के लोग अस्पताल पहुंच गये जहां पर काफी देर बाद डॉक्टरों व कम्पनी के स्टाफ ने बताया कि उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर एनटीपीसी की पुलिस भी वहां पहुच गई थी उन्होंने हम लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने आगे बताया कि हमारे पुत्र राहुल को कम्पनी के साइड इंचार्ज प्रमोद दीक्षित और कम्पनी के ईआईसी मनोज कुमार उससे सेलरी से रुपए वापसी देने का दबाव बनाते थे और आये दिन अपशब्द कहकर उसे परेशान करते थे |

यह भी देखें : प्रशासन ने बाढ़ राहत को लेकर तैयारियां की शुरू

जिससे वह परेशान रहता था। मृतक के पिता ने उक्त लोगों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है । मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन कोई भी बच्चा नही है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस सम्बंध थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि एक युवक पाता प्लांट में एक कम्पनी में आपरेटर के पद पर कार्य करता था जिसकी मृत्यु हो गई है लेकिन अभी मृत्यु का कारण स्पष्ठ नही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता लगेगा। मृतक के पिता ने तहरीर दी है जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version