Home » इटावा में ट्रक में पीछे से घुसा कंटेनर चालक की मौत

इटावा में ट्रक में पीछे से घुसा कंटेनर चालक की मौत

by
इटावा में ट्रक में पीछे से घुसा कंटेनर चालक की मौत

इटावा में ट्रक में पीछे से घुसा कंटेनर चालक की मौत

  • जसवंतनगर के जामुना बाग इलाके की घटना

इटावा । इटावा के जसवंतनगर में बीती रात हाईवे पर झारखंड से हरियाणा जा रहे ट्रक में एक कंटेनर पीछे से घुस गया। हादसे में कंटेनर के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना रात 12 बजे करीब की है, जब राजस्थान नंबर का ट्रक संख्या आरजे 14 जी जी 0601 जमशेदपुर झारखंड से भिवाणी हरियाणा जा रहा था।  जैसे ही वह जसवंतनगर के जमुना बाग ओवर ब्रिज पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहा हरियाणा नंबर का कंटेनर संख्या एच आर 38 ए सी 3170 टक्कर मारते हुए पिछले हिस्से में घुस गया और कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर फंस गया।

यह भी देखें : इटावा सफारी पार्क में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ फंसा जाल में

अन्य वाहन चालकों ने रुक कर जब कंटेनर के चालक की हालत देखी तो वह क्षतिग्रस्त कंटेनर में ही फंसा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह, धरबार पुलिस चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह, कांस्टेबल विकास चौधरी, हेमंत, मनोज आदि पुलिस बल ने चालक के शव को कंटेनर से निकलवा कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

यह भी देखें : अस्पताल में फल वितरित कर कांग्रेस नेता व पूर्व आइएएस देवी दयाल को पुण्यतिथि पर याद किया

इस दौरान घटना के दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा जिसे पुलिस ने सुचारू कराया। मृतक कंटेनर चालक करीब 40 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र चंद्रपाल कदोली थाना पाली मुकीम जनपद अलीगढ़ का रहने वाला तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी पत्नी का नाम शशि देवी तथा बड़ी बेटी लक्ष्मी (12 वर्ष) संध्या (10 वर्ष) बेटा लकी (8 वर्ष) बताए गए हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News