अयाना। थाना क्षेत्र के ततारपुर कलां निवासी युवक का शव सोमवार देर रात घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। सोमवार सुबह जिला जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र में फंदे पर लटकता मिला था शव। थाना अयाना के ततारपुर कला निवासी सुभाष सिंह सेंगर उम्र 32 पुत्र नरवेंद सिंह उर्फ भूरे सेंगर का शव सोमवार सुबह जालौन जिला के रामपुरा थाना क्षेत्र हिम्मतपुर और कर्णखेरा मंदिर के पास नीम के पेड़ पर लटका मिला था। रामपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय उरई भेज दिया था।
यह भी देखें : सुरक्षाकर्मी के साथ लूट की घटना पुलिस जांच में निकली संदिग्ध
देर रात शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी बब्ली, बाबा प्रीतम सिंह का रो-रोकर हाल बुरा था। मंगलवार दोपहर को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के भाई रनवीर सेंगर ने रामपुरा थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव लटकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि मृतक के शव का आज सुबह लगभग 11:00 बजे पांच नदियों के संगम पंचनद धाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया जिसमें क्षेत्र और गांव से सैकड़ों लोगों ने उनकी अंतिम विदाई में नम आंखों के साथ हिस्सा लिया।