Home » नवविवाहिता का बेड पर पडा मिला शव, ससुरालीजन मौके से फरार

नवविवाहिता का बेड पर पडा मिला शव, ससुरालीजन मौके से फरार

by
नवविवाहिता का बेड पर पडा मिला शव, ससुरालीजन मौके से फरार

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर कस्बा अंतर्गत मोहल्ला सिद्धार्थनगर में एक नव विवाहिता का शव बेड पर पड़ा मिला। मायके पक्ष के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यह भी देखें : पत्नी का हत्यारोपी पति सहित सास,ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव जोगीपुर गांव निवासी बलबीर सिंह की पुत्री सोलंकी देवी की शादी बीते 15 अप्रैल 2024 को बाबरपुर देहात के मोहल्ला सिद्धार्थनगर निवासी लकी सिंह उर्फ कुन्नू पुत्र रामनरेश के साथ हुई थी। पति लकी सिंह मुंबई में रहकर कोई प्राइवेट काम करता है। वह घर पर नहीं था। शनिवार को किसी बात को लेकर सोलंकी देवी का घर पर मौजूद अन्य ससुरालीजनों से विवाद हुआ, उसके बाद ससुरालजन घर से निकल कर चले गये। मोहल्ले के लोगों ने सोलंकी देवी के मायके सूचना दी।

यह भी देखें : बिना रॉयल्टी के बालू ले जा रहे दो डंपर किए सीज

मायके से पहुंचे लोगों ने उसे कमरे में बेड पर मृत अवस्था में पड़ा पाया। आसपास टूटी पड़ी चूड़ियां आदि और बिखरे पड़े कपड़े व पास ही पड़े डंडों को देखकर अनुमान है कि विवाद और मारपीट आदि भी हुई है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि ससुरालीजन भाग गये हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News