- पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को मॉर्चरी में रखवाया
फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव कन्हों के पास में नहर में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव देखा जो इटावा की तरफ से बहकर आ रहा था । इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बहार निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव ज्यादा गल जाने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी । पुलिस ने शव को मॉर्चरी में भेज दिया है।
यह भी देखें : बच्चों ने बांधी पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी को राखी
थाना क्षेत्र के कन्हों गांव के समीप से निकली निचली गंग नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव गुरुवार की सुबह खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने नहर में उतराता देखा। शव मिलने की खबर पर थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव ज्यादा गला होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी ।
यह भी देखें : जिलाबदर सहित अन्य अभियुक्त हुए गिरफ्तार , नाजायज तमंचा देसी 12 बोर व 2 अदद जिंदा बरामद
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक शव लगभग 50 वर्षीय ब्यक्ति का प्रतीत हो रहा है । शव इटावा की तरफ से बहकर आया है। फिलहाल शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।