- पत्नी मायके गई थी,अन्य परिजन दूसरे मकान में थे,छोटा भाई खाना देने आया था ,तभी घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी
- घटनास्थल पर सीओ अजीतमल मय फोर्स के साथ मौजूद रहे ,जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दिबियापुर (औरैया )। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ़े का पुरवा स्थित लकी मेडिकल स्टोर के संचालक का शव संदिध अवस्था में दुकान के अंदर कमरे में पड़ा मिला ,खाना देने आये छोटे भाई ने मुख्य गेट से फांद कर जब अंदर देखा तो वह हैरान हो गया । सूचना पर सीओ अजीतमल सहित परिजन व आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। पत्नी के मायके से आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण पता नही चल सका है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
यह भी देखें : औरैया में संपूर्ण समाधान दिवस में 88 फरियादियों की शिकायतों में से 11 शिकायतों का डीएम,एसपी ने मौके पर किया निस्तारण
जानकारी के मुताबिक डा मानवेंद्र सिंह राजपूत (मनु) 24 वर्ष पुत्र डा श्रवण कुमार (सरमन) निवासी सहायल रोड डिबियापुर में परिवार के साथ रहता था। वही उसने डी फार्मा करने के बाद गढ़े का पुरवा में लकी मेडिकल स्टोर की दुकान खोल ली थी और मरीजो को भी देखता था और उसका साथ देने के लिए पत्नी लकी भी क्लिनिक पर पहुंच जाती थी । और 4 साल की बच्ची आश्बी थी। बीते दो दिन से मेडिकल स्टोर के भवन की पुताई का कार्य हो रहा था तो दो दिन से मानवेंद्र क्लिनिक पर ही रुकता था , बीते शनिवार को मानवेंद्र की पत्नी भी बच्ची के साथ मायके गोहन जिला जालौन गई हुई थी । रविवार की सुबह मानवेंद्र का छोटा भाई सूरज अपने भाई को खाना देने के लिए आया तो मुख्य गेट की कुंडी खटखटाने के बाद न खुलने से वह मुख्य गेट फांदकर अंदर गया और तब भी अंदर जाने के लिए गेट नही खुला उसे दुकान का शटर खुला मिल गया तब वह अंदर गया और भाई को जमीन पर मृतक की अवस्था में देखकर वह हैरान हो गया तभी उसने अपने परिजनों को बुलाया ।
यह भी देखें : अछल्दा क्षेत्र में खेत में लगे कंटीले तारों में फैले करंट की चपेट में आकर दो महिलाएं घायल
पिता की सूचना पर सीओ अजीतमल भरत पासवान ,हरचंदपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजने की बात कही पर मृतक के पिता ने बहू व बच्ची के आने के बाद ही भिजवाने की गुहार लगाई । तभी बहू व बच्ची सहित अन्य रिश्तेदार के आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने बताया कि मेरा सिर्फ घर में विवाद था मां और भाईयो से और किसी से कोई विवाद नही था , कैसे क्या हुआ कोई कारण नहीं बता पाए और उनका कहना है कि मेरे दो पुत्र में मानवेंद्र बड़ा था छोटा पुत्र ने अभी इसी साल इंटर के पेपर दिए थे |
यह भी देखें : अब जब वजह यह है, तो छुट्टी मिलनी तय है
और मैं भी क्लिनिक चलाता हु और बड़े पुत्र ने भी यही व्यवसाय कर लिया था सब कुछ अच्छा चल रहा था ।अब कैसे क्या हुआ कारण बाद में ही पता चलेगा। 5 साल पहले शादी की थी। वही मृतक के पिता ने अपनी वृद्ध मां को भी घटना स्थल से लौटा दिया । इस सम्बन्ध में सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि संदिध अवस्था में शव मिला है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ,रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वही कुछ लोगो का कहना है कि जहरीले इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने की है हाथ में ड्रिप लगे होने की बात कह रहे है पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है । वही पुलिस ने रूम की भी जांच पड़ताल की है।