बिधूना। क्षेत्र के धनवाली गांव में पच्चीस वर्षीय विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला| जिससे गांव में सनसनी फैली हुई है | मृतका के माता पिता ने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर पुत्री की हत्या कर शव फाँसी के फंदे पर लटकाये जाने का आरोप लगाया है| जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंची। जहां कमरे से नमूने एकत्रित किये। पुलिस से शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
यह भी देखें : बम्बे में तैरता मिला अज्ञात बृद्ध महिला का शव
जिले की कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम धनवाली निवासी रामजी उर्फ बृजेश शर्मा का वर्ष 2015 में बझेरा थाना अछल्दा निवासी नाथूराम की पुत्री मधू के साथ विवाह हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही मधू के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे आये दिन प्रताड़ित करने लगे| विवाहिता का एक 4 वर्ष का पुत्र निखिल है। रक्षाबंधन पर मधू अपने मायके गई थी| बीते दो दिन पूर्व 30 अगस्त को ही वह मायके से वापस ससुराल आयी थी| मृतिका के माता-पिता ने बताया कि पुत्री से ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे| मृतिका के पिता ने पुत्री की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
यह भी देखें : दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मुकेश प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशाँक राजपूत, चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर सिंह आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर कमरे से नमूने आदि एकत्रित किये है। पुलिस ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।