Tejas khabar

औरैया में ससुराल आए युवक का शव माइनर में मिला,साले पर हत्या करने का आरोप

औरैया में ससुराल आए युवक का शव माइनर में मिला,साले पर हत्या करने का आरोप

मृतक के स्वजनों ने साले समेत चार के खिलाफ दी तहरीर

औरैया।जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में कंचौसी चौकी क्षेत्र के दोही गांव में हज्जीपुर फफूंद निवासी शेलेन्द्र कुमार उम्र(30) का शव माइनर के सायफन में फंसा मिला। मृतक अपनी ससुराल कंचौसी बाजार आया था। परिवारी जनों ने साले पर हत्या का आरोप लगाते हुए 4 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। थाना फफूंद के हज्जीपुरवा निवासी लालशाह पुत्र गंगाराम ने दिबियापुर थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका चचेरा भाई शेलेन्द्र अपनी ससुराल कंचौसी आया था।

यह भी देखें : जोशीमठ की तरह औरैया में भी ध्वस्त किए जाएंगे मकान, कई मकानों में अचानक आई दरारें

कल शाम 7 बजे के बाद शैलेन्द्र के साले अमित पुत्र प्रभुदयाल,व प्रदीप पुत्र श्याम बिहारी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ शैलेन्द्र को घुमाने ले गए और शराब पिलाई और कहीं गायब कर दिया। शैलेन्द्र की स्प्लेंडर मोटर साइकिल ब्रह्मदेव मंदिर जमौली के पास बंबे में पड़ी मिली।पुलिस को सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह ग्रामीणों की मदद से मोटरसाइकिल को बाहर निकलवाया।क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से माइनर में तलाश शुरू की।मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी शिष्यपाल एवं सीओ सदर प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष दिबियापुर नवीन कुमार सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

यह भी देखें :औरैया में एक साथ 234 जोड़ों की हुई शादी, आधा दर्जन जोड़ों ने मुस्लिम रीति रिवाज से की सगाई

माइनर के बहाव को कम करने के लिए थानाध्यक्ष ने सिंचाई विभाग दिबियापुर से बात कर बहाव कम करवाया। बहाव कम होने के बाद एक बजे के बाद युवक का शव दौंहीं गांव के पास से निकले मंगलपुर माइनर में शव को फंसा दिखा। शव फंसे होने की सूचना ग्रामीणों ने प्रधान को दी। प्रधान दौहीं राममिलन ने इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस संबंध में थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार ने बताया कि माइनर से शव को बरामद कर लिया गया है,तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version