फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव दौलत में बिजली बिल निकालते समय 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। परिजनों ने मीटर रीडर के ऊपर हड़काने का आरोप लगाया था। और शव को उठने नहीं दे रहे थे। नायब तहसीलदार पवन कुमार के समझाने पर सुबह दस बजे शव को पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी देखें : पोस्टमार्टम रिर्पोट में हुआ खुलासा करेन्ट लगने से हुई थी युवक की मौत
गुरुवार की शाम को थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी शिव सिंह कुशवाहा के घर पर लगा बिजली के मीटर का बिल निकालने मीटर रीडर आया था । घर पर 50 वर्षीय पत्नी राम बेटी मौजूद थी तभी मीटर रीडर ने बिल निकला और बिजली चोरी करने का आरोप लगाया। यह बात सुनकर महिला बेहोश होकर गिर गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद गांव वालों ने बिजली मीटर के ऊपर आरोप लगाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेज रहे थे और हंगामा कर रहे थे। नायब तहसीलदार पवन कुमार के समझाने पर सुबह दस बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
यह भी देखें : बेसिक शिक्षकों को प्रभारी मंत्री ने वितरित किये प्रमाण पत्र