Home » आईआईटी छात्रा के गुनाहगारों को मिले कठोर सजा: अभविप

आईआईटी छात्रा के गुनाहगारों को मिले कठोर सजा: अभविप

by
आईआईटी छात्रा के गुनाहगारों को मिले कठोर सजा: अभविप

वाराणसी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभविप) ने आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ दरिंदगी के आरोपियों कों संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर कठोर सजा दिये जाने की मांग की है। अभविप के मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने रविवार को कहा कि छात्रा के साथ दरिंदगी की घटना में लगभग 60 दिनों के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुयी है। पुलिस को इस मामले में जल्द आरोप पत्र दाखिल कर न्याय सुनिश्चित करना चाहिये जबकि दो माह तक आरोपियों को संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिये।

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ग्रामीणों को शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी बीएचयू में गत नवंबर माह में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के 60 दिनों के पश्चात घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। परिषद ने पीड़िता को न्याय एवं परिसर की सुरक्षा के लिये तीन नवंबर से आंदोलन शुरु किया था। अभविप ने यहां जारी बयान में कहा कि परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से मांग करती है की आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात उक्त प्रकरण में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा सुनिश्चित की जाए जिससे समाज में ऐसे अपराध करने वालो के मध्य सख्त संदेश जाए। परिषद यह मांग करती है की परिसर में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उचित कदम उठाए जाएं।

यह भी देखें : विश्वकर्मा योजना से निखरेगा शिल्पकारों का हुनर: अविनाश सिंह चौहान

अभाविप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष एवं काशी प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा “ घटना के बाद से ही हम सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गिरफ्तारी में विलम्ब के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे थे।हम सर्वप्रथम यह मांग करते हैं की जांच कर आरोपियों के संरक्षणदाताओं पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आज आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हम यह मांग करते हैं कि छात्रा को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिये मजबूत आरोप पत्र दाखिल करते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जाए।”

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News