कंचौसी रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग ट्रेनों के गुजरने के कारण शुक्रवार दोपहर 3 बजे के बाद बंद कर दी गई। इस बीच एक के बाद एक ट्रेन गुजरती रही, इसकी वजह से एक बजे तक क्रासिंग बंद रही। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग जाम में फंस कर परेशान होते रहे।दिल्ली हावड़ा रूट पर अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेनों के गुजरने के कारण स्टेशन से क्रासिंग बंद कर दी गई। इस बीच
यह भी देखें: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ऑनलाइन आवेदनों में अपूर्ण आवेदन 10 नवंबर तक कर ले पूर्ण
औरैया और रसूलाबाद जाने वाले वाहन क्रासिंग की दोनों ओर खड़े रहे। कुछ दोपहिया वाहन सवार फाटक के नीचे से निकलते रहे। इधर एक के बाद एक ट्रेनें गुजरने से क्रासिंग दोपहर साढ़े तीन बजे बजे तक बंद रही।इससे क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों जाम लग गया। क्रासिंग खुलते ही जल्दी में निकलने को लेकर अफरातफरी मच गई, जिससे जाम बढ़ गया।जाम में स्कूल से लौट रहे बच्चे भी फसे रहे।शाम 4 बजे के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। वहीं चौकी इंचार्ज अविनास चंद्र ने मय फोर्स पहुँच कर वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तिवारी ने बताया क्रासिंग बन्द होने से एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।