रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के नसीराबाद इलाके में सर्राफा कारोबारी को लूटने वाले 25 हज़ार रुपये के अंतर्जनपदीय इनामी लुटेरे को अवैध हथियार और लूट के सामान के साथ पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना के आरोपी को आज पुलिस ने नसीराबाद इलाके के इमरती कुंआ के पास से गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी के ऊपर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था ।
यह भी देखें : ट्रक के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
इसके पहले लूट के चार आरोपी जिसमे दो लुटेरे, लूट का माल का खरीदार सुनार व मुखबरी करने वाले पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। आज हुई गिरफ्तारी को मिला कर कुल अब तक 05 आरोपी गिरफ्तार हुए है। बताया गया कि अभी तक फरार चल रहे, प्रतापगढ़ के रहनेवाले इनामिया लूट के आरोपी दिनेश पटेल की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई है। बताया गया कि आरोपी के पास से अवैध असलहे और लूट के जेवर समेत 34700 रूपये नगद भी बरामद हुए है। आरोपी लुटेरे के खिलाफ रायबरेली प्रतापगढ़ और कानपुर कमिश्नरेट के थानों पर करीब 22 अभियोग दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में कर जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।