कोर्ट में गवाही देने जा रहे दंपती को प्रधान व उसके साथियों ने पीटा

औरैया

कोर्ट में गवाही देने जा रहे दंपती को प्रधान व उसके साथियों ने पीटा

By Tejas Khabar

July 08, 2024

सुबूत मिटाने का लगाया आरोप

अयाना। कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमा में गवाही देने जा रहे दंपती के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित महिला ने ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों पर मारपीट कर सुबूत मिटाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐमा सेंगनपुर निवासी पूजा कोरी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि सोमवार सुबह वह पति निमलेश बाबू के साथ कोर्ट के आदेश से दर्ज कराए एक मुकदमे में गवाही देने जा रही थी।

यह भी देखें : भाजपा ने बिधूना विधानसभा क्षेत्र में किया मतदाता अभिनंदन सम्मेलन

गांव के बाहर प्रधान इरफान खान व उसके चार साथी रास्ता रोक कर जाति सूचक गाली- गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। साथ ही उसका मोबाइल तोड़कर मामले से जुड़े सुबूत मिटाने की कोशिश की। वहीं ग्राम प्रधान इरफान का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्हें राजनीतिक द्वैष के चलते फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।