Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सभासदों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन

सभासदों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन

by
सभासदों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन

सभासदों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, किया विरोध प्रदर्शन

  • संकेतक बोर्ड को लेकर जताई आपत्ति
  • अपनी मर्जी के अनुसार पालिका पर कार्य करने का आरोप

औरैया। सोमवार को नगर पालिका परिसर में पहुंचकर वार्ड सभासदों ने हंगामा काटा। उनका आरोप था कि पालिका के द्वारा अपनी मर्जी के अनुसार कार्य कराया जा रहा है और जब वह अपना कोई प्रस्ताव देते हैं तो पालिका के अधिकारी बजट न होने का हवाला देते हैं। इसके अलावा वार्ड में लगाए जा रहे संकेतक बोर्डों पर भी सभासदों ने आपत्ति जताई है। नगर पालिका परिषद के सभासद रवि चतुर्वेदी, राजेंद्र तिवारी, प्रकृति कांत त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, संतोष त्रिवेदी, धीरेंद्र कुमार, कुल्लन नेता, शनि कटियार, अभिलाषा देवी, भारत सिंह राजपूत, सुनीता राठौर सहित अन्य सभासदों ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि नगर पालिका परिषद द्वारा जो वार्ड में संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं वह उनकी मर्जी के अनुसार नहीं लगाए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि उन बोर्डों पर न तो सभासद का नाम है और न ही मोबाइल नंबर है। उन्होंने

यह भी देखें: एनडीआरएफ की टीम ने सुदिति ग्लोबल के बच्चों को दिए टिप्स

आपत्ति जताते हुए कहा कि पालिका को उनके प्रस्ताव पर पूरी तरह से विचार करना चाहिए था। इसके उपरांत ही उन बोर्डों को स्थापित कराना चाहिए था। मगर पालिका द्वारा ऐसा नहीं किया गया। वही सभासदों ने पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जब सभासद उन्हें अपना कोई कार्य किए जाने का प्रस्ताव देते हैं तो वह बजट न होने का हवाला देते हुए उन्हें चलता कर देते हैं जबकि वर्तमान में पालिका प्रशासन द्वारा कई कार्य कराए जा रहे हैं जो उनकी मर्जी के खिलाफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया की पालिका प्रशासन सभासदों की कोई भी बात नहीं सुन रहा है और अपनी मर्जी के अनुसार कार्य कर रहा है। विभिन्न वार्डों के सभासदों द्वारा कहा कि गत दिनों हुई बैठक में गंदगी को लेकर बात की गई थी तो अधिशासी अधिकारी द्वारा रोस्टर के अनुसार सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने की बात कही थी। मगर वह भी पूरी तरह से बेमानी साबित हो रही है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

You may also like

Leave a Comment