अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गांव ब्यौरा नवलपुर में एक युवक की हालत बिगड़ने पर घर वाले उसको एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जिसके बाद उसने युवक को कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक के घर वालों ने निजी चिकिसक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। पुलिस में मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें : नहर में उछल कूदकर बच्चों और युवाओं ने उठाया लुत्फ
ऊंचा चौकी क्षेत्र के गांव ब्यौरा नवलपुर गांव निवासी विवेक कुमार (25वर्ष) पुत्र स्व0 राजपाल डिलिवरी बॉय के रूप में काम करता था । घर पर मां ममता देवी और दो बहिनों कामिनी व दामिनी के भरण पोषण की जिम्मेदारी निभा रहा था। बीते बुधवार को उसे बुखार आया। तो वह अपनी बाइक पर मां ममता देवी और चचेरे भाई आकाश को बिठाकर पास के ही गांव जुआ स्थित एक झोला छाप के पास दवा लेने गया। हालत देखकर झोला छाप ने उसका इलाज शुरू किया। हालत बिगड़ती देख बाबरपुर कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सक के पास अपनी गाड़ी में बिठाकर ले आया।
यह भी देखें : मथुरा में पुलिस पार्टी पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार
जहां निजी चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए। आरोप है यह देख झोला छाप भाग गया। जिंदगी की आस में घर वाले उसे कानपुर किसी निजी चिकित्सालय लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। घर वालों ने झोला छाप पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। वहीं कोतवाली पुलिस को भी फौती सूचना दी। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि विवेक की हुई मौत के मामले में उसके चाचा शंभू दयाल की ओर से पोस्टमार्टम कराने के लिए फौती सूचना दी गई है। उसके आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।