अछल्दा। रविवार रात्रि में कानपुर से चलकर इटावा तक जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रैन संख्या 04179 से एक 11 वर्षीय बच्चा धीरज पुत्र झल्लर निवासी उरुवा थाना मेजा जिला प्रयागराज ट्रैन से खम्बा नम्बर 1117 / 15 के पास गिर गया ।स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबिल बदन सिंह व विनोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर गम्भीर रूप से घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया गया l सैफई पहुंचने पर उपचार के बाद होश आने पर बच्चे ने आरपीएफ जवान विनोद कुमार मीणा को अपने पिता का नाम तथा अपना पता बताया उसके बाद आरपीएफ के जवान ने घायल बच्चे के घर पर बच्चे के ट्रेन से गिरकर घायल होने की सूचना दी गयी है l
आरपीएफ इंस्पेक्टर रजनीश रॉय ने बताया कि धक्का की वजह से लड़का नीचे गिर गया था।