इटावा। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा हस्तशिल्प पुरस्कार में जनपद इटावा के विकास यादव को किया सम्मानित बता दे योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों व शक्तियों को सम्मानित किया लखनऊ में लोक भवन में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में किया गया सम्मनित। विकास यादव जनपद इटावा में पुरस्कार पाने वाले में पहले व्यक्ति हैं जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ बुलाकर समारोह में किया है सम्मानित।
यह भी देखें : रामभद्राचार्य की कथा में उमड़ी भारी भीड़
उन्होंने बताया कि उन्हें मोती द्वारा बनाई गई थाली कटोरी लोटा बनाया गया था जिसे विभाग द्वारा चयनित किया गया था इसीलिए मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया कुरौना काल के मारे यह सम्मान पहले ही मिलना तय हो गया था परंतु कुरौना के कारण सम्मान नहीं मिल पाया शनिवार को उन्हें लखनऊ बुलाकर प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने इसका श्रेय अपनी माता मीना यादव को दिया पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा पहले प्रदेश में पहला स्थान पाकर पुरस्कृत हो चुकी हैं।