Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव यात्रा का रथ बिधूना खंड के हरदू से आगे बढ़ा

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव यात्रा का रथ बिधूना खंड के हरदू से आगे बढ़ा

by
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव यात्रा का रथ बिधूना खंड के हरदू से आगे बढ़ा
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव यात्रा का रथ बिधूना खंड के हरदू से आगे बढ़ा
  • स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने , व स्वदेशी के आधार पर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी के लिए संकल्प दिलाया
  • हरदू से शुरू होती बिधूना खंड की रथ यात्रा

औरैया । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिधूना खंड की रथ यात्रा का शुभारंभ ग्राम हरदू से हुआ। यात्रा शुभारंभ के पूर्व भारत माता पूजन, उद्बोधन एवं भारत माता की आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ।स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के नायक व नायिकाओं का स्मरण कराते हुए उनके द्वारा दिलाई गई स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए एवं स्व व स्वदेशी के आधार पर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी के लिए संकल्प दिलाया।

यह भी देखें : मरीजों के उपयोगी सामान स्वास्थ विभाग ने कबाड़ में बेंच डाला

ग्राम हरदू में पुरषों की संख्या
30 महिलाओं की संख्या 18
बच्चो की संख्या 10 रही जबकि
ग्राम नीमहार में पुरषों की संख्या 10 महिलाओं की संख्या 08 रही ।
ग्राम जितापुरवा में पुरषों की संख्या 19 महिलाओं की संख्या 14 बच्चो की संख्या 20 रही ।
ग्राम मल्हौसी में बहुत उत्साह देखने को मिला जहां पुरषों की संख्या 30 महिलाओं की संख्या 12 बच्चो की संख्या 10 रही ।

यह भी देखें : टीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन ने की पूरी तैयारी

ग्राम शिर्यवा में दूना उत्साह देखा गया जहां पुरषों की संख्या 60 महिलाओं की संख्या 50 बच्चो की संख्या 40 रही
ग्राम सलेमपुर,अछल्दा में मुख्य वक्ता के रूप में श्यामूमौजूद रहे ।यहां लोगों की तादाद 52 रही।वहांभारत माता रथ यात्रा, उद्बोधन, भारत माता पूजन, भारत माता की आरती आदिहुई । स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव रथ सहार खण्ड के पिपरौली शिव मण्डल के विभिन्न गाँव याकुबपुर, औरो ,मढहादासपुर,

यह भी देखें : ऑफसाइड मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन,डीएम ,एसपी ने लिया भाग

गजा पुरवा,,छब्बा पुरवा, डमरपुर, हिम्मतपुर,निवादा,रखवरिया, सहेमहू , ककरहिया आदि गाँव में घूमा रथयात्रा एवं भारत माता की आरती की गई रथयात्रा में प्रमुख रुप से हरवंश राजपूत, कुलदीप, डॉ अरुण राजपूत, पुष्पमित्र, अभिनेन्द्र, आदि उपस्थित रहे
भारत माता की आरती पांच स्थानो पर की गई पांचो स्थानो पर संख्या 780 रही लोगों देश प्रेम की झलक दिखी आजादी का अमृत महोत्सव 19 सितंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा इस दौरान यात्रा समुचित जनपद में भ्रमण करेगी।।

You may also like

Leave a Comment