Site icon Tejas khabar

जायंटस ग्रुप की अध्यक्षा ने प्रतिभागियों बच्चो को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

जायंटस ग्रुप की अध्यक्षा ने प्रतिभागियों बच्चो को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

जायंटस ग्रुप की अध्यक्षा ने प्रतिभागियों बच्चो को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

दिबियापुर (औरैया)। जायंटस ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली ने जून माह में समर कैंप का आयोजन किया था। जिसमे सभी छोटे बड़े बच्चो ने सुन्दर सुन्दर ड्रॉइंग, क्राफ्ट, थंब पेंटिंग, डांस, योगा, सिलाई, ब्यूटीशन्स आदि के कोर्स समर कैंप मै आयोजित किये। जिसमे बच्चो की क्लास लेने के लिए जायंटस सहेली की पूर्व अध्यक्ष अर्चना पोरवाल ,ऋषिका पोरवाल, प्रीती पोरवाल, श्रीजा पोरवाल, बिंदु गुप्ता, पूनम गुप्ता आदि ने बच्चो को अच्छे अच्छे सभी चीजों के बारीकी से स्टेप सिखाए और अंत मै जायंटस ग्रुप की अध्यक्षा प्रीती पोरवाल ने सभी बच्चो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया |

यह भी देखें : प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने तीन परिवारों को आपस में मिलवाया

वही पर चॉकलेट, चिप्स, बिस्कुट, आदि बहुत सी चीजें दी जिसको पाकर सभी बच्चो के चेहरे खिल ऊठे। इस अवसर पर ग्रुप की कोर्डिनेटर पूनम गुप्ता सचिव ज्योति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष संगीता पोरवाल,भारती पोरवाल, सुधा भारतीय, शिखा अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, लक्ष्मी पोरवाल, सुनीता त्रिपाठी, ऋतू गुप्ता, रमा रघुवंशी, लक्ष्मी पोरवाल, नीता विश्नोई,पुष्पलता वर्मा, संध्या अवस्थी सहित सभी सहेलिया उपस्थित रही ।

Exit mobile version