दिबियापुर (औरैया)। शुक्रवार को नगर के थाने के पास स्थित प्राइमरी स्कूल का चेयरमैन राघव मिश्रा ने निरीक्षण कर बच्चो से पढ़ाई के विषय ने संवाद किया और खूब पढ़ने की नसीहत दी ,वही रोज स्कूल आने की बच्चो से अपील की।वही निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने स्कूल भवन ,मिड डे मील,सौर ऊर्जा,सफाई व्यवस्था आदि की व्यवस्थाएं देखी और जो कमियां दिखी उनको दूर करने के निर्देश दिए।
यह भी देखें : मोहर्रम पर्व को लेकर एडीजी ने जिले का दौरा कर कानून व्यवस्था की समीक्षा कर किया पैदल गश्त
और स्कूल स्टाफ को आश्वाशन दिया की नगर पंचायत से जो सहायता होगी वह पूरी की जायेगी, बच्चो को अच्छी शिक्षा दे ताकि बच्चे स्कूल का नाम रोशन करे।सभी से पौधारोपड़ करने की भी अपील की। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता राजपूत,रजनीश प्रताप ,नेहा अग्निहोत्री ,वंदना,अलका, गीता आदि लोगो ने चेयरमैन का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि रवि कुमार,मंडल उपाध्यक्ष भाजपा सौरभ राजपूत मौजूद रहे।