दिबियापुर (औरैया)। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के तहत जनसंख्या स्थिरता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सीएचसी दिबियापुर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने सीएचसी अधीक्षक डा विजय आनंद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक दंपती को छोटा परिवार रखने का प्रयास करना चाहिए।
यह भी देखें : लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मिली एनपीजी की मंजूरी
ताकि अपने बच्चों का सही से देखभाल कर सके। उन्होंने परिवार नियोजन पर लोगो को जागरूक किया। सीएचसी अधीक्षक डा विजय आनंद ने कहा कि परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपाय नव दंपती के पास सुनिश्चित रूप से पहुंचे, ताकि बच्चों में देरी और बच्चों में अंतराल रखने में मदद मिल सके। लोगों में जागरूकता लाया जाए, जिससे परिवार नियोजन के प्रति विभिन्न उपाय जैसे महिला बंध्याकरण पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कंडोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा व छाया के माध्यम से योग दंपती अपना नियोजन करवा सके। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर डा रीना यादव ,सीएचसी के अश्वनी कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।